पश्चिम बंगाल में गोतस्करी मामलों के आरोपी टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल पर शिकंजा कसता जा रहा है. मंडल को आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. सीबीआई की फरियाद पर कोर्ट ने 7 अक्तूबर तक जेल हिरासत का आदेश दिया है.बता दें कि सात अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई होगी. गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने बोलपुर से गिरफ्तार किया था. वह पिछले 14 दिनों से सीबीआई हिरासत में था.
सीबीआई कर सकती है जेल में पूछताछ
मंडल को आसनसोल की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. इस दौरान न्यायालय ने आदेश में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो जेल हिरासत के दौरान सीबीआई उनसे जेल में जाकर पूछताछ कर सकती है. कोर्ट में अनुब्रत मंडल के वकीलों ने कहा कि जांच के दौरान कुछ भी नहीं पाया गया है. यह पूरी तरह से मीडिया ट्रायल है. सीबीआई के वकीलों ने कहा कि गायों की सीमा पार तस्करी की गयी है. इसमें बीएसएफ के कुछ लोग भी शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. गाय तस्कर इनामुल हक इस इलाके नेताओं में से एक है. अनुब्रत मंडल का अंगरक्षक सहगल हुसैन उससे पैसे लेता था. वह पैसा अनुब्रत मंडल के पास पहुंच जाता था. यह राष्ट्रीय स्तर का अपराध है. उनकी बेटी और अन्य के नाम पर उनकी काफी संपत्ति है. साथ ही कोर्ट में सीबीआई के वकील ने कहा कि मंडल जांच में सहयोग नहीं कर रहे है. वह बहुत ही प्रभावशाली है. यदि उन्हें जमानत दी गई, तो वह जांच को प्रभावित करेंगे. सीबीआई के वकील ने इस आरोप का खंडन किया कि राजनीतिक उद्देश्य से उनके खिलाफ मामला दायर किया गया है.
टिप्पणियाँ