मालदीव की राजधानी माले में दिनदहाड़े कट्टर इस्लामी उन्माद का एक हैरान करने वाला उदाहरण सामने आया। उस देश के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह पर दोपहर को चलते वाहनों के बीच, सड़क पर धारदार हथियार से जबरदस्त जानलेवा हमला हुआ। अली की गर्दन पर उस वक्त हमला किया गया था जब वे अपनी स्कूटी पर सवार होकर जाने वाले थे। जिस व्यक्ति ने यह हमला किया उसने गर्दन पर वार करने से पहले कुरान की आयतें पढ़ीं। लेकिन गनीमत यह रही कि अली किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। हथियार के वार से उनका बायां हाथ जरूर घायल हो गया लेकिन कोई बहुत गंभीर जख्म नहीं लगा।
सोलिह पर यह जानलेवा हमला हुलहुमले नामक इलाके में हुआ। हमलावर ने मंत्री की गर्दन पर धारदार हथियार से कई बार वार करने की कोशिश की। लेकिन आपाधापी में स्कूटी गिरी और अली किसी तरह वहां से जान बचाकर निकल गए। अली सोलिह पर हमला करने वाले मजहबी उन्मादी को फौरन गिरफ्तार करके 15 दिन की रिमांड पर रखा गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 43 वर्षीय व्यक्ति को हुलहुमले अदालत ने रिमांड पर भेजा है। हमले के बाद, अली सोलेह को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनके बायें हाथ पर लगी चोट का इलाज चल रहा है।
स्थानीय मीडिया समाचारों के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति वही है जो गत माह इस्लामी आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट का चिन्ह छपा कपड़ा पहनकर मस्जिद में घुसा था। हालांकि पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार करके उसी दिन छोड़ भी दिया था।
माले में पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी जानलेवा हमला हुआ था। उस हमले में वह बाल-बाल बचे थे। आतंकियों ने उनके घर के बाहर उनकी कार के पास खड़ी एक बाइक में बम धमाका किया था। इसमें उनको चोटें आई थीं जिनका बाद में जर्मनी में इलाज कराया गया था।
टिप्पणियाँ