पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले एक सिख लड़की को अगवा करके उससे जबरन निकाह करने की खबर सामने आई थी। अब पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में एक हिंदू शख्स को निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय युवक से झड़प होने के बाद हिंदू शख्स को निशाना बनाया जा रहा है। उस पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उसके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करा दिया गया। उसके घर पर हमला कर दिया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग एक बिल्डिंग पर बालकनी के सहारे चढ़ रहे हैं। पुलिस ने भीड़ को हटाकर पीड़ित हिंदू शख्स को ही गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिस कथित ईशनिंदा के मामले में हिंदू शख्स को फंसाया या जा रहा है, वह एक मुस्लिम महिला ने किया है।
Earlier, a charged mob gathered around the apartment building to get hold of the Hindu man. Police dispersed the mob and arrested the victim. pic.twitter.com/3j0RHUzzHO
— Naila Inayat (@nailainayat) August 21, 2022
पाकिस्तानी पत्रकार नाइला इनायत ने ट्वीट किया, ‘हिंदू सफाई कर्मचारी अशोक कुमार पर हैदराबाद में कुरान के कथित अपमान को लेकर ईशनिंदा की धारा 295बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप उस पर तब लगा है, जब उसका एक दुकानदार बिलाल अब्बासी के साथ विवाद हो गया था। बिलाल ने तब अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।’
Another side of the story: it was a Muslim woman who burned the Islamiyat book, but Hindus were accused of blasphemy.
— Veengas (@VeengasJ) August 21, 2022
डॉन के पत्रकार मुबाशिर जैदी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘हैदराबाद पुलिस ने एक हिंसक भीड़ को तितर-बितर कर दिया जो एक हिंदू सफाई कर्मचारी को उन्हें सौंपने की मांग कर रहे थी, उस पर ईशनिंदा का आरोप लगा था।’
पीड़ित अशोक कुमार हैदराबाद के सदर में राबिया केंद्र में सफाई कर्मचारी हैं। इन पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया है, जबकि स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक मुस्लिम महिला ने कुरान के पन्नों को जलाया है। बताया जा रहा रहा है कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानूनों का दुरुपयोग सामान्य बात बन गई है। ऐसे मामले में निचली आदालतों में न्यायाधीश सबूतों की जांच के बिना आरोपी को मौत की सजा सुना देते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो 1947 के बाद से अब तक पाकिस्तान में ईशनिंदा के 1415 मामले आ चुके हैं।
टिप्पणियाँ