पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर भाजपा के विधायक टी राजा को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह गोशामहल से विधायक हैं। वहीं, भाजपा ने टी राजा पर कार्रवाई की। उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उनसे दस दिन के अंदर जवाब भी देने को कहा गया है। टी राजा के बयान के बाद हैदराबाद में मुस्लिमों की भीड़ ने प्रदर्शन किया। थानों का घेराव किया। सर तन से जुदा करने के नारे भी लगाए गए।
विधायक टी राजा हैदराबाद में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो का विरोध कर रहे थे। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर भी टिप्पणी की। विधायक राजा ने कहा कि मैं धर्म के लिए लड़ रहा हूं। धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं। यूट्यूब से मेरा वीडियो हटा दिया गया है। रिहा होने के बाद वीडियो का दूसरा हिस्सा भी यूट्यूब पर अपलोड करने की बात उन्होंने कही है।
राजा ने कहा कि मेरे खिलाफ थानों में शिकायतें क्यों दर्ज की गईं ? मेरे राम, राम नहीं है? हमारी सीता, सीता नहीं हैं? मैंने पुलिस से अनुरोध किया था कि वह कॉमेडियन को कार्यक्रम की अनुमति न दे। उसने भगवान राम और माता सीता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
इससे पहले पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। राजस्थान में जिहादियों ने नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की भी हत्या की गई।
टिप्पणियाँ