मथुरा में जिला प्रशासन को मिले शासन के एक आदेश के बाद, वृंदावन कॉरिडोर की फाइल ठंडे बस्ते से बाहर आ गई। जन्माष्टमी के दिन दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के परिसर के विकास के लिए काम शुरू करने के आदेश दिए हैं।
वृंदावन बांके बिहारी मंदिर का क्षेत्रफल इस समय 680 वर्ग मीटर है, जिसमें 665 वर्ग मीटर क्षेत्र और जोड़ने का प्रस्ताव है। इसके अलावा वीआईपी मार्ग और गली नंबर 4 को चौड़ा करने की भी तैयारी है। जमुना पार वाहन पार्किंग बनाए जाने पर रजामंदी हुई है।
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने श्राइन बोर्ड बनाकर पूरे वृंदावन का मास्टर प्लान बनाए जाने का फैसला लिया है। इसके लिए जिला अधिकारी नवनीत चहल ने प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, राजस्व विभाग और मंदिर प्रबंधक मंडल की संयुक्त बैठक कर एक हफ्ते में सुझाव मांगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बांके बिहारी मंदिर के खजाने से ही 248 करोड़ रुपए लेकर आसपास की भूमि अधिग्रहण और अन्य काम करवाए जाएंगे। ऐसी ही योजना बनारस में काशी-विश्वनाथ मंदिर परिसर के पुनर्निर्माण में चल रही है।
योजना का मकसद बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव को कम करना है। जन्माष्टमी की घटना के बाद से कुछ लोग हाईकोर्ट पहुंचे हैं और सुरक्षा एजेंसियां भी अपनी जांच करने में लगी हुई हैं। माना जा रहा है कि वृंदावन कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर कार्य इसी माह शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं वृंदावन आने वाले हैं।
टिप्पणियाँ