मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इसी हफ्ते मेरठ आने की खबर सुनते ही पुलिस अधिकारियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। उन्हें इस बात का आभास है कि सीएम योगी, पुलिस से सोतीगंज कबाड़ बाजार का हालचाल पूछेंगे। इसलिए पुलिस ने अब सोतीगंज के फरार कबाड़ियों की धर पकड़ तेज कर दी है।
सोतीगंज के बड़े 18 कबाड़ियों के विरुद्ध 15 अप्रैल को सदर बाजार थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें जीशान पव्वा, मोहसीन, साकिब गद्दू, सोनू तोतला, सुहैल शीला, जावेद, अफजाल, जुनैद, अरशद लंगड़ा, साजिद, नौशाद, मोहसनी, सलीम, साजिद, आबिद, उजेर, साजिद और परवेज उर्फ पहाड़ी शामिल थे। पुलिस अभी तक 13 शातिर कबाड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज पाई है। दिल्ली गेट निवासी मोहसीन, सदर निवासी मोहसीन खान, अफजाल, साजिद और सलीम पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इन पांचों कबाड़ियों सहित कुल सात के खिलाफ फाइल तैयार की है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
प्रक्रिया शुरु कराना पुलिस के लिए चुनौती
पुलिस इन फरार कबाड़ियों के विरुद्ध पहले भी 82 का प्रयास कर चुकी है, लेकिन उस दौरान दो कबाड़ियों ने सरेंडर प्रार्थना पत्र लगाकर पुलिस को आइना दिखा दिया था। कुर्की की प्रक्रिया शुरू कराना पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस पूरी तैयारी के साथ अपनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर रही है। इस बार फरार कबाड़ियों को कोई अवसर नहीं मिलेगा।
सोतीगंज में पिछले साल की गई पुलिस की सख्ती किसी से छिपी नहीं है। 16 जून, 2021 को तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ही वर्षों पुराने चोरी व लूट के वाहन काटने वाले गिरोह को मेरठ के सोतीगंज से खत्म करने का काम शुरू किया था। दो दर्जन से ज्यादा कबाड़ियों को सलाखों के पीछे भेजकर गैंगस्टर में निरूद्ध किया गया। प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर होने के बाद एक बार फिर सोतीगंज में कबाड़ी बाजार में हरकतें शुरू हुईं। चर्चा है कि कबाड़ी अब बाजार के बजाय घरों में गाड़ियों को काट रहे हैं। इन खबरों के बाद मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अपनी टीम को सख्त हिदायत देनी शुरू की है। उनको इस बात का भी भय है कि मुख्यमंत्री योगी अपने अगले दौरे में सोतीगंज कबाड़ बाजार के बारे में जरूर पूछेंगे।
एसएसपी के निर्देश पर सीओ कैंट रुपाली राय चौधरी ने कबाड़ियों के सत्यापन का काम शुरू किया और अब ड्रोन से निगरानी की योजना बनाई है। सीओ चौधरी के मुताबिक सोतीगंज के प्रमुख बाजारों के ऊपर हर सप्ताह एक दिन ड्रोन उड़ाया जाएगा। शुक्रवार यानी जुमे का दिन इसके लिए तय किया गया है। हालांकि ड्रोन के जरिए कितनी सही जानकारी हासिल होगी ये भी बड़ा सवाल है।
टिप्पणियाँ