शराब घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इसमें उन लोगों के नाम शामिल हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने बीते दिन एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम नहीं है, लेकिन सीबीआई ने उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया था।
सीबीआई का लुकआउट सर्कुलर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अब ये लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे। अगर ऐसा करने का प्रयास किया तो उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। इसके पहले शनिवार को मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शराब मामले से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि हो सकता है कि 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए। उस दौरान सिसोदिया ने शराब मामले का जिक्र नहीं किया, बल्कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की बात करके मुद्दे को भटकाने की कोशिश की। यहां तक कि उल्टा केंद्र सरकार पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बड़े कामों पर ब्रेक लगाना चाहती है।
मनीष सिसोदिया को लेकर संजय सिंह के बयान का भी लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया। लोगों ने कहा था कि मनीष सिसोदिया को अब गिरफ्तारी का डर सता रहा है। घोटाले छिपाने के लिए किसी भ्रष्टाचारी का नाम इस तरह महाराणा प्रताप के साथ जोड़ना गलत है। इधर सीबीआई द्वारा सर्कुलर जारी किए जाने के बाद मनीष सिसोदिया ने आज फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है। उसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब।’
घोटालों को लेकर कपिल मिश्रा करेंगे जनसभाएं
दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा आज सभाएं करेंगे। उन्होने ट्वीट किया, ‘आज से केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के घोटालों पर दिल्ली में जन सभाएं और नुक्कड़ सभाएं शुरू कर रहा हूं। ऐसी 100 सभाएं पूरी दिल्ली में करेंगे। दिल्ली की जनता से चोरी करने वाले केजरीवाल गैंग को माफ नहीं किया जाएगा।’
टिप्पणियाँ