जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सेना के साथ मिलकर शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के कब्जे से हथियार, गोला बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
https://twitter.com/KashmirPolice/status/1560976249933033473
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से आतंकी इम्तियाज अहमद बेग उर्फ इना भाई पुत्र अब्दुल नवाब बेग निवासी बारामूला जिले के बेग मोहल्ला फतेहपोरा को गिरफ्तार किया किया है। पुलिस ने कहा कि आतंकी के कब्जे से एक एके -47 राइफल, 2 एके-मैग्जीन और 59 एके-राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दिल्ली के मीना बाजार से एक हवाला एजेंट मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किया गया आरोपी लश्कर और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों को हवाला के जरिए रकम मुहैया करवाता था। उसने कुछ दिन पहले कश्मीर के एक आतंकी को 10 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे जो बाद में आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए गए। आरोपी के पास से सात लाख रुपये कैश एवं एक मोबाइल बरामद हुआ था।
टिप्पणियाँ