शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर करीब 14 घंटे छापेमारी की। यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह से लेकर देर रात तर चली। बताया जा रहा है कि इस दौरान डिप्टी सीएम के घर से सीबीआई को सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी मिले हैं, जिसके बाद जांच एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को मुख्य आरोपी के तौर पर पेश किया है।
इधर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी के डर सताने लगा है। अब वे लोगों की सहानुभूति पाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। आज मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्हें दो-तीन दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन हम डरने वाले नहीं है। घोटाले पर कार्रवाई होने पर वे केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई को ऊपर से कंट्रोल किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के अच्छे काम रोकने की कोशिश है। मनीष सिसोदिया के इस बयान पर लोगों का कहना है कि शराब घोटाला करना भला कौन सा अच्छा काम है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को आबकारी घोटाले को अन्य मुद्दों की आड़ में छिपाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उसका असली चेहरा बेनकाब हो गया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने उन्हें ‘मनी श्श्श…’ बताया, साथ ही उन पर पैसा बनाने तथा चुप्पी साधने का आरोप लगाया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वह वापस क्यों ली? आप की हालत ऐसी थी कि अगर चोरी को दाढ़ी में तिनका दिखा तो उसने बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली, वैसे ही मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को जब शराब नीति में भ्रष्टाचार दिखा तो शराब नीति वापस ले ली।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि अगर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को रिटेल में अनुमति नहीं थी तो इस नीति के तहत क्यों अनुमति दी गई? कार्टेल कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका दिया गया या नहीं? यह आम आदमी पार्टी की सरकार रेवड़ी सरकार और बेवड़ी सरकार है।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को 25 स्थानों पर छापा मारा था। उसके बाद सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की है। इसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है। इसमें 14 और लोगों को आरोपी बनाया गया है, जो मनीष सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ