देश में एक लाख से अधिक गांव ओडीएफ प्लस घोषित

Published by
WEB DESK

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एसबीएम-जी) के तहत देश के एक लाख से अधिक गांवों ने खुद को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया है। इन गांवों में ठोस और तरल कचरे के प्रबंधन की सभी प्रणाली मौजूद है।

जल शक्ति मंत्रालय के मुताबिक देश के पांच राज्यों में सबसे अधिक गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए गए हैं। इनमें तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल है।

देश भर के 99,640 गांवों में ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था कर दी गई है। इसके साथ लगभग 57,312 गांवों में कार्यात्मक ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र हैं।

उल्लेखनीय है कि आठ साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में देश को खुले में शौच मुक्त बनाना है।

2 अक्टूबर 2019 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित एसडीजी-6 लक्ष्य से 11 साल पहले ग्रामीण भारत खुले में शौच मुक्त हो गया। देश के गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए संपूर्ण स्वच्छता या पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।

Share
Leave a Comment