तमिलनाडु के धर्मापुरी जिले के सरकारी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस तमिलसेल्वी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में तिरंगा फहराने से इनकार कर दिया। हेडमिस्ट्रेस ने तिरंगा न फहराने के पीछे कारण बताया कि वे यकोबा क्रिश्चियन हैं और उनकी मान्यता उन्हें ईश्वर के अलावा किसी के आगे सिर झुकाने की इजाजत नहीं देती।
वहीं इस मामले की शिकायत धर्मापुरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने को दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई। जिसमे कहा गया कि सरकारी स्कूल की शीर्ष अधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में तिरंगा फहराने से मना कर दिया और स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने के दौरान उन्होंने छुट्टी भी ले ली।
शिकायत पत्र में दावा किया गया कि वे बीमार होने के बहाने कई साल से 15 अगस्त पर छुट्टी लेती आई हैं और वे एक धर्म के प्रति भेदभाव करती आई हैं। बता दें कि तमिलसेल्वी इस साल ही रिटायर होने वाली हैं। जिस वजह से उन्हें 15 अगस्त पर सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया था।
टिप्पणियाँ