जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। इसमें जवानों को सफलता भी अच्छी मिल रही है। इस साल यानी 2022 में अब तक 136 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इनमें से 38 विदेशी और 98 लोकल आतंकी थे। वहीं, घाटी में अभी 146 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें 62 लोकल और 84 विदेशी हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से आए दिन वहां मुठभेड़ जारी रहती है। सुरक्षाबलों पर आतंकी ग्रेनेड से हमले कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस के पहले आतंकियों ने कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड से हमला किया था, जहां एक पुलिसकर्मी बलिदान हो गया था। घटना के बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आतंकी भाग गए थे।
शोपियां जिले के कुटपोरा इलाके में बुधवार सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, जहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकी ग्रेनेड फेंककर अंघेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। उसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाना बने मकान से हथियार और गोला बारूद बरामद किया था।
बता दें कि आतंकी यहां लगातार गैर कश्मीरियों और कश्मीरी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। पिछले 10 महीने में आतंकियों ने बिहार के 7 लोगों को निशाना बनाया है। बीते मंगलवार को भी शोपियां में दो कश्मीरी पंडित भाइयों को निशाना बनाया गया। आतंकियों ने पहले नाम पूछा, उसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं थी। इस दौरान सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई और दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे पहले 4 अगस्त 2022 को पुलवामा में बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या की गई थी। उससे पहले 2 जून को बडगाम में प्रवासी मजदूर को मार दिया गया था। उसी दिन राजस्थान के बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मार दिया था। 31 मई को कुलगाम में टीचर रजनी बाला और 25 मई को टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की बडगाम में आतंकियों ने मार दिया था।
टिप्पणियाँ