आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे ने एक और कीर्तिमान रचा है। एक साथ पांच मालगाड़ियों को जोड़कर 295 रैक में 25 हजार 962 टन कोयला भेजा गया। रेलवे ने इसका नाम सुपर वासिकी रखा है। इस दौरान ट्रेन की लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर रही।
जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कोरबा रेलखंड के गेवरा, कुसमुंडा समेत अन्य साइडिंग से मालगाड़ी कोयला लेकर कोरबा रेलवे स्टेशन बुलाई, जहां पांच रैक मालगाड़ी को जोड़ा गया। उसके बाद सोमवार शाम 5:45 बजे कोरबा से इस ट्रेन को रवाना किया गया, जो मंगलवार की सुबह नागपुर पहुंची। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस ट्रेन को रेलवे ने सुपर वासिकी नाम दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1559496445710856192
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सुपर वासिकी को छह पावर इंजन के साथ रवाना किया गया। सुपर वासिकी पर पहली बार कोयला लदान किया गया है। बता दें कि इसके पहले एनाकोंडा, शेषनाग, सुपर शेषनाग व वासिकी ट्रेन चलाई गई थी।
टिप्पणियाँ