दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगा है। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि दिल्ली में 15 अगस्त को बम विस्फोट की साजिश रचने वाले गिरफ्तार किए गए आतंकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विपिन जाखड़ के घर में छुपे हुए थे।
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि अरविंद केजरीवाल का आतंकियों के प्रति नरम रवैया देश में किसी से छिपा नहीं है। जब बाटला हाउस में एनकाउंटर होता है तो वह उसे फर्जी बताते हैं। जब भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगते हैं तो भारतीय सेना को रेपिस्ट कहा जाता है तो नारा लगाने वालों के गले में माला पहनाते हैं। जब सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो उसे फर्जी बताते हैं और जब पंजाब चुनाव होता है तो आतंकियों की कोठी में जाकर सोते हैं, लेकिन ये होता क्यों है। उसका खुलासा हम करना चाहते हैं।
दिल्ली में 15 अगस्त को बम ब्लास्ट की साज़िश रचने वाले गिरफ़्तार आतंकवादी @ArvindKejriwal के करीबी विपिन के घर में छुपे हुए थे । केजरीवाल का आतंकी प्यार का बड़ा खुलासा pic.twitter.com/Ld85uYFMeK
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) August 16, 2022
बग्गा ने कहा कि दो दिन पहले दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में चार आतंकियों को दिल्ली में गिरफ्तार किया, जो विपिन जाखड़ के घर में छिपे हुए थे। विपिन जाखड़ आम आदमी पार्टी के नेता हैं, उनके घर में वे आतंकी छिपे थे, जो 15 अगस्त को दिल्ली में बम विस्फोट करना चाहते थे। विपिन जाखड़ की अरविंद केजरीवाल के साथ तस्वीरें बताती हैं कि वे केजरीवाल के बहुत ही करीबी थे। केजरीवाल ही नहीं, आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ उनकी तस्वीरें ये बताती हैं कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का इसमें क्या हाथ था, इस पर उन्हें सफाई देनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल आतंकवादियों को बार-बार सपोर्ट क्यों करते हैं? जब आतंकी दिल्ली में पकड़े जाते हैं तो क्यों अमानतुल्लाह खान उन्हें निर्दोष बताते हैं? इससे प्रतीत होता है। क्या रिश्ता है आतंकियों से? वे क्यों विपिन जाखड़ के घर पाए गए, जो अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं। अरविंद केजरीवाल इस पर सफाई दें।
टिप्पणियाँ