कर्नाटक के शिवमोगा में एक बार फिर तनाव पैदा हो गया जब ‘टीपू सुल्तान सेना’ के लोगों ने कल यानी 15 अगस्त को स्थानीय अमीर अहमद सर्कल पर लगा वीर सावरकर का पोस्टर फाड़ दिया। इसके बाद जबरदस्त विवाद और तनाव पैदा हो गया। हालात बिगड़ते देखकर प्रषासन ने क्षेत्र में इलाके में धारा 144 लगा दी।
प्राप्त समाचारों के अनुसार, स्थानीय हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से स्वाधीनता दिवस के अवसर पर अमीर अहमद सर्कल पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर का बड़ा चित्र लगाया गया था। इस बात पर ‘टीपू सुलतान सेना’के झंडे लहराते हुए कट्टरपंथी तत्व वहां एकत्र हो गए। उन्होंने सावरकर के चित्र को हटाने की कोशिश की, इसे लेकर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और एक विवाद उठ खड़ा हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस ने हालात काबू में रखने के लिए लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं, अमीर अहमद सर्कल क्षेत्र में शिवमोगा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी। इस बीच खबर यह भी है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने एक हिन्दू युवक धरम सिंह को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ऐसी ही एक और घटना हुआ मेंगलुरु के सुरतकल चौराहे पर। इस चौक का नाम सावरकार चौक दर्शाने वाले बैनर को मुस्लिमों ने हटा दिया। इस बैनर पर मुस्लिम कट्टरपंथी गुट एसडीपीआई को आपत्ति थी। यहां भी पुलिस हरकत में आई। नगर निगम के आयुक्त अक्षय श्रीधर ने सावरकर नाम वाले बैनर को हटाने के आदेश दिए, और बैनर वहां से हटा दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मेंगलुरु नगर निगम से इस बैनर को लगाने का अनुराध मेंगलुरु उत्तर से भाजपा विधायक वाई भारत शेट्टी ने किया था। उनका प्रस्ताव था कि उक्त चौराहे का नाम ‘सावरकर’ के नाम पर रखा जाए, जिसे निगम ने स्वीकार किया था। हालांकि नगर निगम इस चौक का नाम सावरकर चौक रखने के प्रस्ताव पर फिलहाल सरकार के आदेश के इंतजार में है। निगमायुक्त श्रीधर का कहना है कि नगर परिषद ने इस चौराहे का नाम सावरकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था। लेकिन अभी सरकार की मंजूरी नहीं मिली है, इसलिए आपत्तियों का संज्ञान लेते हुए बैनर हटाया गया है।
बता दें कि कर्नाटक ही नहीं, दक्षिण के किसी भी राज्य में हिन्दू धर्म, संस्कृति, नायकों यहां तक कि स्वतंत्रता सेनानियों के उल्लेख मात्र से मुस्लिम कट्टरपंथी गुट एसडीपीआई का आपत्ति रहती है। वहां मुस्लिम युवाओं के दिमागों में सांप्रदायिक जहर घोलने में कथित तौर पर पीएफआई के साथ यह गुट भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।
टिप्पणियाँ