उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सहारनपुर के ग्राम कुंडाकला से संदिग्ध आतंकी मुहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है। वह जैश ए मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे सम्पर्क में था। एटीएस की पूछताछ में नदीम ने बताया कि उसे जैश की ओर से बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था।
यूपी एटीएस को एजेंसिंयों से सूचना मिली कि ग्राम कुंडाकलां, थाना गंगोह सहारनपुर में एक युवक जेईएम और टीटीपी की विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है. जिसके आधार पर यूपी एटीएस ने छापेमारी कर जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान, पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार कर लिया।
दावा किया है कि टीटीपी और जेईएम विचारधारा से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। उसके पास से मिले मोबाइल से अहम सुराग हाथ लगे है, जिससे मामले को लेकर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ