बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में देर शाम तक क्षेत्र में छिपे तीनों आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में टीआरएफ का आतंकी लतीफ राथर भी शामिल था।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि देर शाम तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है। एडीजीपी ने बताया कि लतीफ की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। वह कश्मीर में कई नागरिक हत्याओं में शामिल रह चुका है।
लतीफ डार ने ही कश्मीरी हिंदू राहुल भट और स्कूल अध्यापिका रजनी बाला की हत्या में शामिल था। 26 मई को हुई कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट के अलावा बड़गाम में बीते दिनों श्रमिकों पर हुए हमले को भी उसके ही इशारे पर अंजाम दिया गया था।
बुधवार सुबह क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। शुरूआत में आतंकियों को आत्मसम्पर्ण का मौका दिया गया, लेकिन वह नहीं माने और गोलीबारी जारी रखी। यह इलाका पेड़ों से घिरा होने के कारण सुरक्षाबलों को आतंकियों को मार गिराने में थोड़ा समय लगा, लेकिन शाम होते-होते तक सुरक्षाबलों ने आतंकी लतीफ सहित तीनों आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के कब्जे से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। मारे गए अन्य दो आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
टिप्पणियाँ