कानपुर में मोहर्रम के दौरान तिरंगे के अपमान का एक मामला सामने आया है. इससे सम्बंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. ताजियादारों ने तिरंगे में चांद और तारा बनावाया है. आरोप है कि जिस तरह से तिरंगे के स्वरूप को बदला गया है वह तिरंगे का अपमान है. इसका वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध दर्ज कराया है और पुलिस कमिश्नर से इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है.
ताजिया के दौरान तिरंगे का वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात की और उन्हें इस मामले से अवगत कराया. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए. कानपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि कुछ संगठनों के कार्यकर्ता मेरे पास आये थे और उन लोगों ने इस सम्बन्ध में शिकायत की है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. अगर कोई साक्ष्य मिलता है तो विधिक कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में डीसीपी और अन्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के लिए कहा गया है.
टिप्पणियाँ