उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्ती बरतने की मंशा को स्पष्ट करते हुए राज्य पुलिस में एंटी नार्को विंग को मंजूरी दे दी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस बारे में विभागीय आदेश जारी कर दिया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार केंद्र के नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की निगरानी में राज्य में भी एंटी नार्को विंग का गठन कर लिया गया है, जिसे एंटी नार्को टास्क फोर्स कहा जाएगा। एडीजी कानून व्यवस्था स्टेट हेड होंगे। ये विंग एसटीएफ कार्यालय में स्थापित की गई है और एसटीएफ के एसएसपी इस एएनटीएफ के नोडल ऑफिसर होंगे। हर जिले में एसएसपी नोडल अधिकारी और एक एसपी और सीओ को इसमें ऑपरेशन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
इस विंग को ड्रग तस्करों की संपत्ति जब्त करने के अधिकार भी दिए गए हैं। ये फोर्स केंद्र की सुरक्षा एजेंसियों, राज्यों के पुलिस नार्को विंग के साथ कॉर्डिनेशन में रहेगी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि युवा केंद्रों, स्कूलों पर भी इस फोर्स की नजर रहेगी। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य यूपी के बरेली जिले से लगा हुआ है, जो इस समय उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्मैक उत्पादन और तस्करी का अड्डा माना जाता है। यहां से उत्तराखंड के इलाकों में आकर भी ड्रग तस्कर छिपते रहे हैं।
टिप्पणियाँ