आजमगढ़ जनपद के चंद्रजीत यादव सऊदी अरब की एक कंपनी में काम करने गए थे. वहां पर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. जिस कंपनी में काम करते थे. उस कम्पनी ने शव को भारत भेजने के लिए 4 लाख रुपये की मांग की है. चंद्रजीत यादव की मृत्यु की सूचना सुनकर उनके परिजन स्तब्ध हैं. इसके साथ ही उन लोगों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि चार लाख रुपये तुरंत जमा कर सकें. चंद्रजीत यादव के पुत्र अविनाश ने जिलाधिकारी से सहायता की मांग की है.
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के रहने वाले चंद्रजीत यादव लगभग तीन साल पहले सउदी अरब के हफर अलबातीन में अब्दुल्ला नाम की कंपनी में काम करने के लिए गए थे. गत सात अगस्त को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. चंद्रजीत यादव की मृत्यु की सूचना उनके परिजनों को आजमगढ़ में दी गई. जब परिजनों ने कम्पनी से शव सौंपने की मांग की. तब कंपनी की तरफ से कहा गया कि चार लाख रुपये जमा करने होंगे. चंद्रजीत यादव के पुत्र अविनाश यादव ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से आर्थिक सहायता की मांग की है.
टिप्पणियाँ