एनआईए ने दो दिन पहले दिल्ली के बाटला हाउस एरिया में छापा मारकर आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को गिरफ्तार किया था। अब उस पर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बयान आया है। उन्होंने मोहसिन को बेकसूर बताया है। साथ ही उन्होंने उसके रिहाई की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट किया, ‘NIA द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरा-सर गलत और असंवैधानिक है। भाजपा और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है, मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई सम्बंध नहीं रहा है। मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए।’
NIA द्वारा जामिया के छात्र मोहसिन की गिरफ्तारी सरा-सर गलत और असंवैधानिक है।
भाजपा और RSS वालों ने ISIS के नाम पर मुसलमानों को बदनाम और परेशान करने का नया तरीका निकाला है, मोहसिन बेकसूर है और उसका किसी भी असामाजिक तत्व के साथ कोई सम्बंध नही रहा है।मोहसिन को जल्द रिहा किया जाए..
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) August 7, 2022
मोहसिन अहमद मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है। उसे दिल्ली के बाटला हाउस एरिया से गिरफ्तार करके पटियाला हाउस स्थित एनआईए कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे एक दिन की एनआईए की रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच एजेंसी ने अदालत से सात दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन एक दिन की ही मंजूरी मिली।
दिल्ली : बाटला हाउस एरिया में NIA का छापा, ISIS से जुड़ा आतंकी मोहसिन अहमद गिरफ्तार
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि मोहसिन अहमद आईएसआईएस का सक्रिय सदस्य था और वह क्रिप्टोकरेंसी के जरिए आतंकियों को फंडिंग करता था। आईएसआईएस की गतिविधियों के लिए सीरिया व अन्य स्थानों पर फंड भेजता था। इसके अलावा वह कई छात्रों को इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश करता था।
टिप्पणियाँ