भारत के महान रसायनशास्त्री, शिक्षक तथा उद्यमी प्रफुल्ल चंद्र रे के जीवन पर हाल ही में एक वृत्तचित्र बनाया गया है। इस वृत्तचित्र को 1 अगस्त यानी श्री रे की जयंती की पूर्व संध्या से दिखाया जा रहा है। इसका निर्माण शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली और एस.जी.टी. विश्वविद्यालय, गुरुग्राम के संयुक्त प्रयासों से हुआ है।
इस वृत्तचित्र में प्रफुल्लों की शिक्षा-दीक्षा से लेकर उनके उद्यमी बनने तक की यात्रा एवं विज्ञान व देश को दिए गए उनके योगदान को दिखाया गया है। वृत्तचित्र में उनके जीवन के बहुत से अनछुए पहलुओं के सामने लाने का प्रयास किया गया है। इसके अतिरिक्त इसमें उनके द्वारा लिखित विभिन्न पुस्तकों और शोधपत्रों का भी उल्लेख है।
वृत्तचित्र के विषय में न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी ने कहा कि प्रफुल्ल चंद्र रे जैसे महान रसायन शास्त्री, आचार्य, उद्यमी और राष्ट्रभक्त के योगदान से छात्रों, शिक्षकों और समाज के प्रत्येक वर्ग का परिचय हो एवं वे उनके त्याग, समर्पण, परिश्रम जैसे सद्गुणों को अपने जीवन में उतार सकें, इसी उद्देश्य से इस वृत्तचित्र को बनाया गया है।
यह शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। न्यास इस वृत्तचित्र को 2 से 10 अगस्त तक अभियान के रूप में लेकर देशभर की शिक्षण संस्थाओं में दिखा रहा है।
टिप्पणियाँ