गाजीपुर जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गो तस्कर सोनू खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया। बीरपुर मोड़ के पास पुलिस और एसओजी टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी । उसी समय एक वाहन में मवेशियों की तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था. तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया। जबाबी कार्रवाई में सोनू खान के पैर में गोली लगी। सोनू खान नोनहरा गांव का रहने वाला है। जिसके पास से 1 तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। उसके साथी बुद्धन चौधरी और बच्चे लाल गुप्ता को भागते समय पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि तस्करों के शहर से बाहर जाने की सूचना मिली थी। सोनू खान के बारे में पहले भी शिकायत मिली थी। अक्सर वो गोवंशों को बिहार के रास्ते बंगाल भेजा करता था। पिकअप से 8 गोवंश बरामद किये गए हैं। सोनू खान के विरुद्ध नोनहरा थाने में चार मुकदमे पहले से पंजीकृत है। जिनमे गैंगस्टर का मुकदमा भी शामिल है। गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता के मुकदमे सोनू खान के विरुद्ध पहले से दर्ज हैं । अन्य अभियुक्तों का भी आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ