महाराष्ट्र : पालघर में वनवासियों का कन्वर्जन करने की कोशिश, 4 ईसाई मिशनरी गिरफ्तार

चार ईसाई मिशनरी एक वृद्ध वनवासी महिला को घर पर अकेला देखकर उसके घर में घुसे। उन्होंने उसे ईसाई पंथ अपनाने के लिए पैसे का लालच दिया।

Published by
WEB DESK

महाराष्ट्र के पालघर जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा वनवासियों के कन्वर्जन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी, वनवासियों को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला पालघर जिले के दहानू तालुका के सरावली तलवपाड़ा गांव का है, जहां चार ईसाई मिशनरी एक वृद्ध वनवासी महिला को घर में अकेला देखकर उसके घर में घुसे। उन्होंने उसे ईसाई पंथ अपनाने के लिए पैसे का लालच दिया। साथ ही कहा गया कि ईसाई बनने पर उसे बीमारियों से राहत मिल जाएगी। इसके अलावा भी तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने मिशनरियों और बूढ़ी औरत को स्थानीय पुलिस स्टेशन लेकर गए, जहां पुलिस के सामने महिला ने पूरे घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चारों ईसाई मिशनरियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान दावेदार डी बैला, मरियम टी फिलिप्स, परमजीत उर्फ ​​पिंकी शर्मा कौर और परशुराम धर्म ढींगडा के रूप में हुई है।

बता दें कि पालघर जिले के सुदूर वनवासी बाहुल्य इलाका तालुका दहानु, तलासरी, जवार और विक्रमगढ़ में अशिक्षित वनवासी रहते हैं। उनके भोलेपन का फायदा ईसाई मिशनरियों द्वारा उठाने की कोशिश की जाती है और उन्हें प्रलोभन देकर कन्वर्जन कराया जाता है।

Share
Leave a Comment