जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी रामबन में दो अगस्त को हुए हमले में शामिल थे। रामबन में हुए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद दूसरे को भी गिरफ्तार किया गया है। आतंकियों के तार लश्कर-ए-तैयबा के तालिब हुसैन से जुड़े हुए हैं।
एसएसपी रामबन मोहिता शर्मा ने बताया कि दो अगस्त को गूल में स्थित पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका गया था। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। वारदात के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी जेकेसीएफ ने ली थी।
एसएसपी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने हमले में शामिल एक आतंकी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर हमले में शामिल दूसरे आतंकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। इनके पास से दो मोबाइल और 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
टिप्पणियाँ