मास्साब मुजाहिद हुसैन ने स्कूल का कमरा बेच डाला, दूसरे कमरे को बेचने की फिराक में धरे गए

एक कक्ष को तीस हजार रुपए में गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया, खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मुजाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया गया है

Published by
पश्चिम यूपी डेस्क

मुरादाबाद । स्कूल शिक्षकों के मिड डे मील या कुछ अन्य भ्रष्टाचार के मामले तो सुनने में आते है, लेकिन एक मास्साब ने तो सरकारी स्कूल का कमरा ही बेच डाला और जब वो दूसरा कमरा बेचने चले तो धरे गए।

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लॉक के सुदूर पीतपुर नया खेड़ा के गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल को चलाने की जिम्मेदारी मुजाहिद हुसैन की है। यहां एक कक्ष को मुजाहिद हुसैन ने तीस हजार रुपए में गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया। खरीदने वाले व्यक्ति ने उसकी मरम्मत का काम भी शुरू करवा दिया। अब शिक्षक महोदय ने इसके बराबर वाले कक्ष का सौदा करने के लिए ग्राहक ढूंढना शुरू किया और उसकी पैंतीस हजार की मांग रखी। जब इसकी भनक ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी विष्णु कुमार को भेजी। शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पाई गई।

दरअसल पहले यहां बच्चे बहुत थे तो दो अलग स्थानों पर पांच कमरे बने हुए थे, अब जब बच्चे नाम मात्र के रह गए तो तीन कमरों में स्कूल चल रहा था, दो कमरे एक किनारे जर्जर हालात में पहुंच गए थे। मास्साब इन्हीं दो कक्षाओं का सौदा करने लगे, जिनमें से एक उन्होंने तीस हजार में बेच डाला। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक मुजाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच बिठा दी गई है।

 

Share
Leave a Comment