उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कहा कि धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाने और आवाज को नियंत्रित करने के अभियान का इतिश्री न समझे। इस पर लगातार कार्य करते रहे। साथ ही अवैध वसूली किसी भी दशा में नही होनी चाहिए। मिशन मोड पर लोगो को बूस्टर डोज लगवाया जाए। जिले में चल रही जो निर्माणाधीन परियोजनाओं का अधिकारी खुद स्थलीय निरीक्षण करें।
रात्रि में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं फुलवरिया फोरलेन के निर्माण कार्य के प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में उन्होंने दर्शन पूजन भी किया। उन्होंने कहा कि सावन के सोमवार को भक्तों की भीड़ और बढ़ेगी। मंदिर में आ रहे किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी न हो। इसको लेकर अधिकारीगण अपनी नीति तय कर लें।
उन्होंने नगर आयुक्त को उन्होंने निर्देशित किया कि वे स्वयं खुद मॉनिटरिंग करें। बाहर से पर्यटक आते हैं और काशी की छवि इससे खराब न हो। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जनपदों के शहीद स्मारकों पर पुलिस एवं पीएसी बैंड बजाएं जाए।
टिप्पणियाँ