इस्लामिक देशों में कभी महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जाता है तो कभी हिजाब पहनकर एंकरिंग करने का आदेश दे दिया जाता है। तालिबान में तो शरिया के हिसाब से ही चलना है। वहां एटीएम से पैसे निकालने और अकेले बाहर जाने पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया। अब इस्लामी देश ईरान में एक महिला के आइसक्रीम खाने के विज्ञापन पर बवाल मच गया है। महिला मॉडल हैं और वह आइसक्रीम का विज्ञापन कर रही थीं। यह विवाद इतना बढ़ गया कि ईरान में महिलाओं के किसी भी प्रकार के विज्ञापन करने पर रोक लगा दी गई है। खुद को सेकुलर और फेमिनिस्ट कहने वाली महिलाएं इस मुद्दे पर खामोश हैं।
The Islamic Republic has imposed a ban on any use of women in Iranian TV commercials, a viral photo of the order shows. https://t.co/JztrcXUeG7
— Iran International English (@IranIntl_En) July 23, 2022
खास बात यह है कि ईरान में मचा यह बवाल आईसक्रीम को लेकर नहीं, बल्कि विज्ञापन में महिला को लेकर है। कट्टरपंथी मौलवियों ने महिला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आईसक्रीम की कंपनी डोमिनो पर कार्रवाई की मांग की है। कट्टरपंथी मौलवियों का कहना है कि यह विज्ञापन ठीक नहीं है और इससे महिला मूल्यों का अपमान हो रहा है। इस बीच ईरान में सांस्कृतिक मामलों को देखने वाले मंत्रालय ने एक पत्र के जरिये यह घोषणा कर दी है कि महिलाएं अब से विज्ञापन में काम नहीं करेंगी।
टिप्पणियाँ