प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नेशनल हेराल्ड के कई दफतरों में छापा मारा है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह नेशनल हेराल्ड के दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 16 ठिकानों पर छापे मारे हैं। यह कार्रवाई सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ के बाद की गई है। ईडी के अधिकारी नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी है। एएनआई के मुताबिक, कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय छापेमारी कर रही है।
दिल्ली: कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली में कई जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/M2vyP4hTkn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2022
बता दें कि पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की गई थी। अब बताया जा रहा है कि करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि 21 जुलाई को सोनिया गांधी ED दफ्तर पहुंची थीं, जहां उनसे करीब 3 घंटे पूछताछ हुई थी। उसके बाद 26 जुलाई को ईडी ने करीब 6 घंटे तक सवाल-जवाब किए थे। उसके बाद बीते बुधवार को भी सोनिया गांधी से ईडी ने करीब 3 घंटे पूछताछ की थी। इस प्रकार सोनिया गांधी से करीब 12 घंटे पूछताछ की जा चुकी है।
टिप्पणियाँ