सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दरबार मे आब तक तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने जलाभिषेक किया। रविवार रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। जिस मार्ग से श्रद्धालु बैरिकेडिंग से होकर अंदर जा रहे हैं, वहां रेड कार्पेट बिछाया गया है। मंदिर प्रशासन की ओर से फूलों से महादेव के भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। गोदौलिया, दशाश्वमेध, चौक, मैदागिन, गिरजाघर, बांसफाटक मार्ग पर भक्तों की लंबी लाइन लगी है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बैरिकेडिंग ड्यूटी में लगे जवानों को विशेष रूप से श्रद्धालुओं का ध्यान रखने को कहा गया है। किसी को भी दर्शन में असुविधा न हो।
14 जुलाई से 30 जुलाई के बीच 40 लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दरबार मे जलाभिषेक किया है। बीते दो सोमवार को 11 लाख से अधिक शिवभक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया परिसर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न आएं। बहुत से भक्त मोबाइल, पेनड्राइव साथ लेकर आते हैं। सुरक्षा के दृष्टि से असुविधा होती है। आज के दिन बाबा के भक्त अर्धनारीश्वर स्वरूप का दर्शन कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ