श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभयनाथ यादव का रविवार रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन और उनके साथियों ने मकबूल आलम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया, जहां अभयनाथ यादव ने अंतिम सांस ली।
काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मामले को लेकर अभयनाथ यादव सुर्खियों में आए थे और वह इस प्रकरण से जुड़े तमाम मामलों में अंजुमन इंतजामिया की तरफ से पैरवी कर रहे थे। ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान अभयनाथ यादव ने कोर्ट कमिश्नर की भूमिका पर सवाल खड़ा किया था। इसके साथ ही परिसर का वीडियो वायरल होने पर जांच की मांग की थी।
अभयनाथ यादव पांडेयपुर नई बस्ती के रहने वाले थे और पिछले तीन दशकों से वकालत कर रहे थे। अंजुमन इंतजामिया की ओर से पैरवी कर रहे थे। न्यायालय में जज के सामने तीखी बहस को लेकर वो अक्सर चर्चाओं में रहते थे। ज्ञानवापी – श्रृंगार गौरी केस में सभी पक्ष पोषणीयता के मुद्दे पर पूरी बहस कर चुके हैं। 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से हिन्दू पक्ष के दलीलों पर अपना पक्ष रखा जाना था, जिसमें मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव की अहम भूमिका होती। बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नित्यानंद राय ने दिवंगत अधिवक्ता अभयनाथ यादव के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ