पीएफआई दिल्ली में करना चाहता था रैली, पुलिस ने नहीं दी अनुमति

पीएफआई की भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश का हुआ था पर्दाफाश

Published by
WEB DESK

अभी हाल ही में बिहार में आतंकियों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ था। पटना के फुलवारीशरीफ स्थित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यालय में भारत को इस्लामिक देश बनाने की साजिश रची जा रही थी। इसके लिए 2047 का लक्ष्य रखा गया था। अब यही पीएफआई रैली करना चाहता था और वह भी दिल्ली में, लेकिन उसे इसकी अनुमति नहीं दी गई।

विश्व हिंदू परिषद् के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने पीएफआई की मांग खारिज कर दी। विहिप ने दिल्ली पुलिस से कहा कि पीएफआई देश भर में संदिग्ध गितिविधियां चला रहा है। स्वतंत्रता दिवस से पहले वह राजधानी में माहौल खराब कर सकता है। विनोद बंसल ने भी ट्वीट किया कि विश्व हिंदू परिषद पीएफआई की राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अनुमति नहीं देगा। हमने इसे रोकने के लिए तत्काल दिल्ली पुलिस को पत्र भेजा है।

बता दें कि इससे पहले पटना में पीएफआई की साजिश का पर्दाफाश हुआ था। वहां केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य के युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसके तार पाकिस्तान से भी जुड़े थे। इस कार्यालय में 12 जुलाई को छापेमारी की गई थी। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें से एक अतहर परवेज सोशल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ इंडिया यानी एसडीपीआई की आड़ में युवाओं को इस्लामिक राष्ट्र बनाना की ट्रेनिंग दे रहा था। इससे पहले भी पीएफआई पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। दक्षिण भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की हत्या के पीछे भी इस संगठन के सदस्यों का हाथ होने की बात सामने आ चुकी है। भारत में इस संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग कई वर्षों से की जा रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News