गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल है. किसी व्यक्ति ने नमाज पढ़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया उसके बाद वीडियो वायरल होने लगा. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया है. मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है.
इस मामले का वीडियो वायरल होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस को सूचित किया. मुख्य विकास अधिकारी, संजय कुमार मीणा का कहना है कि “एक वीडियो संज्ञान में आया इसमें एक वृद्ध व्यक्ति आवास के मुख्य द्वार के सामने नमाज पढ़ता हुआ दिख रहा है. वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वीडियो किस समय का है. लगभग शाम का समय मालूम हो रहा है . मैंने पुलिस अधीक्षक (नगर ) को मामले की जांच करने को कहा है. जांच रिपोर्ट के आने पर निर्णय लिया जाएगा.”
पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने नमाज अदा किया था. उस समय किसी ने वीडियो बना लिया. जब वह वीडियो वायरल हो गया तब संज्ञान में आया. जिसने वीडियो बनाया है, उस व्यक्ति के माध्यम से हम लोग नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. सड़क पर नमाज पढ़ना या कोई धार्मिक गतिविधि करना नियम विरुद्ध है.
टिप्पणियाँ