पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के 100 विधायक और सैंकड़ों नेता जुड़े हुए हैं। उन्होंने राज्य के राज्यापल एल गणेशन से मुलाकात। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी भी मुख्यमंत्री बोल रही हैं कि यदि दोषी प्रमाणित होंगे, तो सजा मिलेगी। जबकि करोड़ों रुपये मिले हैं। बंगाल में जगह-जगह जमीन जायदाद मिल रहे हैं। बावजूद भी मुख्यमंत्री को प्रमाण की जरूरत है। हकीकत में पार्थ चटर्जी सीएम के निर्देश पर ही यह करते थे और उनकी यह पुरानी आदत है कि अपना दोष दूसरे के सिर मढ़ देती हैं।
ममता की अगुवाई में चलता भ्रष्टाचार का रैकेट
शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में करोड़ों रुपये जब्त किए जा रहे हैं। मंत्री के करीबी के घर से करोड़ों रुपये मिले हैं। शांतिनिकेतन, हुगली, हावड़ा सहित सहित पूरे राज्य में इतनी संपत्ति है। कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह उनकी पुरानी चाल है। वह सभी समय यही करती हैं कि वह अच्छी हैं और सभी चोर हैं। उन्होंने कहा कि हकीकत में पार्थ चटर्जी सीएम और उनके भतीजे के निर्देश का पालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी काम सरकार करती है। यह सरकार कोई संवैधानिक व्यवस्था को नहीं मानती हैं और न ही संघ और राज्य के संबंधों को ही मानती है। चुनाव बाद हिंसा और नुपूर शर्मा के मुद्दे को लेकर बंगाल के लोगों ने जिस तरह से जिहाद किया है, मैंने इसकी जानकारी राज्यपाल को दी है।
टिप्पणियाँ