1- अर्पिता के दूसरे घर से भी 28 करोड़ मिलने का दावा
पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार ममता कैबिनेट के मंत्री पार्थ चटर्जी की महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित आवास पर बरामद नगदी की गिनती रातभर होती रही। छापेमारी करने वाले प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम से लेकर गुरुवार तड़के चार बजे तक अत्याधुनिक मशीनों के जरिए रुपये की गिनती होती रही है। जिसमें लगभग 28 करोड़ मिले हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में सोने के बर्तन, जेवर और चांदी के रुपये भी मिले हैं। इन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कोलकाता शाखा द्वारा 20 ट्रंक में भरकर ट्रक में डालकर सीआरपीएफ की सुरक्षा में अधिकारी ले गए हैं।
2- ममता को बचने का नहीं दिख रहा कोई रास्ता : बीजेपी
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार राज्य की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के दो ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान करोड़ों रुपये की बरामदगी को लेकर विपक्ष, मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमलावर हो गया है। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि अब दीदी के लिए भी बचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। वह जानती हैं कि अब भाग भी नहीं सकतीं। ममता बार-बार कहती हैं कि भ्रष्टाचार से उनकी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं लेकिन उनकी पार्टी के सबसे बड़े पदों पर बैठे लोग गिरफ्तार हो रहे हैं। उनके घरों से इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद हो रही है। तो क्या इसका मतलब यह है कि मैं गर्दन तक पानी में डूबा हुआ हूं और भीगा भी नहीं हूं। ममता को शर्म आनी चाहिए ऐसी चीजों का बचाव करती हैं।
3- 31 जुलाई तक ई-केवाईसी जरूर करा लें किसान
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों के लिए बेहद जरूरी खबर है। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक आधार आधारित ई-केवाईसी नहीं कराई है। वे 31 जुलाई तक जरूर ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा अगले महीने आने वाली सम्मान निधि की 12वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे।
4- उत्तर भारत में झमाझम बारिश के आसार
मानसून की ट्रफ रेखा में बदलाव होता दिख रहा है और उत्तर भारत की ओर बढ़ रही है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के कुछ हिस्सों से गुजरने की संभावना है और वहां से यह रेखा भारत-गंगा के मैदानी इलाकों तक फैली हुई है। वर्तमान में यह बीकानेर, गुना, पेंड्रा, बालेश्वर और बंगाल की खाड़ी से गुजरते हुए अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। ट्रफ का पश्चिमी छोर पूर्वी की तुलना में तेजी से शिफ्ट होगा और अगले 24 घंटे में इसकी संभावना है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत में मौसम की गतिविधियां तेज होंगी और झमाझम बारिश होने की संभावना है।
5- पेट्रोल-डीजल के दाम
देश में सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आजद भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का रेट 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल के रेट 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।
6- तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज जीती
भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रन से हार दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली।
7- स्पाइसजेट के खिलाफ DGCA का बड़ा एक्शन
DGCA ने स्पाइसजेट विमानों में लगातार आ रही तकनीकी खराबियों के बीच बड़ा एक्शन लिया है। 8 हफ्तों के लिए 50% उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। इन दौरान एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले DGCA ने स्पाइसजेट को एक नोटिस दिया था। एयरलाइन के विमानों में आ रही लगातार तकनीकी खराबी को देखते हुए वो नोटिस भेजा गया था।
8- इराक की संसद में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारी
ईराक में ईरान समर्थित राजनीतिक दलों द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का चयन करने के विरोध में सैकड़ों इराकी प्रदर्शनकारी बुधवार को संसद में घुस गए। कुछ प्रदर्शनकारियों को मेजों पर चढ़ कर इराकी झंडे लहराते देखा गया। सबसे अच्छी बात यह रही कि उस समय कोई सांसद मौजूद नहीं था। इमारत के अंदर केवल सुरक्षाबल थे और वे प्रदर्शनकारियों को आसानी से अंदर जाने की अनुमति देते दिखाई दिए। इन प्रदर्शनकारियों में अधिकतर इराकी शिया नेता मुक्तदा अल-सद्र के अनुयायी थे। ये प्रदर्शनकारी पूर्व मंत्री और पूर्व प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सुदानी की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे थे।
9- मंकीपॉक्स : सामूहिक टीकाकरण से डब्ल्यूएचओ का इनकार
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के 78 देशों में मंकीपॉक्स फैलने के बीच इस संक्रामक के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण की सिफारिश करने से इनकार किया है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने बुधवार को कहा कि “डब्ल्यूएचओ मंकीपॉक्स वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आने वालों के लिए टारगेट वैक्सीनेशन की सिफारिश करता है। इसके अलावा उन लोगों को वैक्सीन देने की सिफारिश करता है, जो उच्च जोखिम में हैं। इनमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कुछ लैब कर्मचारी और ऐसे लोग शामिल हैं जिनके कई सेक्सुअल पार्टनर हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस समय डब्ल्यूएचओ मंकीपॉक्स के खिलाफ सामूहिक टीकाकरण की सिफारिश नहीं करता है।
10- चीन का एक और रॉकेट अनियंत्रित, कहीं भी गिरने का खतरा
बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धियों के तमाम दावों के बावजूद चीन रॉकेट लांच किये जाने के मामले में दुनिया के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पांच दिन पहले चीन से लांच किया गया एक और रॉकेट अनियंत्रित हो गया, जिसके धरती पर कहीं भी गिरने का खतरा माना जा रहा है। अभी पिछले साल ही चीन का एक रॉकेट क्रैश होकर हिंद महासागर में गिर चुका है। चीन ने बीते रविवार को 21 टन का एक रॉकेट मार्च 5बी लांच किया था। इस अनियंत्रित रॉकेट ने दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
टिप्पणियाँ