देहरादून में जीवनगढ़ के एक स्कूल में जुमे के दिन समय से पहले स्कूल की छुट्टी देने की घोषणा का हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। अब धामी सरकार ने भी इस पर सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा विभाग अब उस स्कूल की मान्यता रद्द करने जा रहा है।
गौरतलब है कि विकास नगर स्थित ब्राइट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के मालिक कादिर हुसैन मुस्लिम हैं। उनके द्वारा शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के लिए स्कूल की छुट्टी दो बजे के स्थान पर साढ़े बारह बजे घोषित किया था और इसकी सूचना बच्चों की स्कूल डायरी में भेज दी गई थी। सूचना मिलते ही हिन्दू बच्चों के अभिभावक गुस्से में आ गए और हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों से मिले। हिंदू संगठनों ने डीएम और एसडीएम के यहां शिकायत दर्ज करवाई। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने डीएम सोनिका के आदेश पर स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की बैठक बुलाई। अभिभावकों से माफी मांगते हुए स्कूल प्रबंधक ने अपनी घोषणा वापस ले ली थी।
इस घटना को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंप दी, जिसकी रिपोर्ट आने पर स्कूल में अन्य कमियां भी पाई गई हैं। जिसके बाद स्कूल की मान्यता रद्द करने की फाइल तैयार कर दी गई है। उत्तराखंड के मुख्य शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल सती के मुताबिक आरोपी स्कूल के प्रबंधक द्वारा शिक्षकों को समय से वेतन नहीं दिए जाने समेत स्कूल परिसर में अन्य कमियां पाई गई हैं। जिसके बाद स्कूल की मान्यता खत्म की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि झारखंड में भी पिछले दिनों जुमे की नमाज के लिए छुट्टी करने पर बवाल हुआ था। अब उत्तरखंड में मुस्लिम स्कूल प्रबंधकों द्वारा ऐसी हरकत किए जाने का ये पहला मामला सामने आया है, जिसका हिंदू संगठनों ने विरोध किया और प्रशासन ने भी इस पर सकारात्मक रुख अपनाया है।
टिप्पणियाँ