मेरठ में कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में शिव भक्तों को आता देख एनएच 58 को आम लोगों के यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर देवबंद और मुरादाबाद जिले के बिलारी में मुस्लिम समुदाय और हिंदू कांवड़ियों के बीच तनाव फैल गया, जिस पर प्रशासन ने तुरंत सख्ती करते हुए काबू पाया। हरिद्वार में भी कांवड़ियों का आना जाना लगातार जारी है। अभी तक करीब ढाई करोड़ कांवड़ियों ने गंगा जल लिया है। कांवड़ियों की भीड़ की वजह से करीब दस किलोमीटर लंबा जाम चल रहा है।
मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के सौनकुपर के इब्राहिमपुर गांव में कांवड़ लाने पर मुस्लिम लोग अपनी महिलाओं को लेकर सड़क पर चारपाई डाल कर बैठ गए, जिसके बाद कांवड़ियों और मुस्लिम लोगों में कहा सुनी होने लगी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझा बुझा कर दूसरे रास्ते से ले गए। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई। एसपी देहात विद्या सागर ने बताया कि अब सब कुछ ठीक है। दोनों पक्षों को समझा दिया गया है। देवबंद में भी कांवड़ियों के साथ कुछ लोगों ने बुरा बरताव किया, लेकिन पुलिस ने मौके पर मामला सुलझा दिया। हालांकि कई स्थानों पर मुस्लिम लोग कांवड़ ला रहे शिव भक्तों पर फूल बरसाते भी दिखे।
उधर मेरठ की तरफ आ रही लाखों कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने राष्ट्रीय राज मार्ग 58 को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। दोनों तरफ जाम के हालात बनता देख ऐसा किया गया है। गढ़ मुक्तेश्वर में भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर यातायात रुक-रुककर आगे बढ़ रहा है। अभी अगले एक हफ्ते इसी तरह के हालात सड़कों पर नजर आएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से होगी पुष्प वर्षा
मेरठ पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। यूपी में योगी सरकार आने के बाद से शिव भक्त कांवड़ियों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए ये योगी सरकार की परंपरा हर साल कांवड़ यात्रा में निभाई जा रही है। उत्तराखंड सरकार ने हर की पैड़ी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाई, उसके बाद खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने भी शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की है।
महिलाएं भी कांवड़ लेने पहुंचीं
कांवड़ यात्रा में गंगा जल लेकर शिवालयों की तरफ जाते महिलाओं के जत्थे भी देखे जा सकते हैं, शिव भक्ति में लीन इन महिलाओं को कांवड़ के साथ नाचते भजन गाते चलते देखा गया।
हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर दिखे कमांडो
उत्तराखंड पुलिस के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कमांडो, कांवड़ मेले के सुरक्षा में तैनात दिखे। इनमें महिला कमांडो भी शामिल थीं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस ये कमांडो हर तरफ चौकस निगाह रखे हुए हैं।
टिप्पणियाँ