वाराणसी में अराजक तत्वों द्वारा शिवलिंग को तोड़ने का मामला सामने आया है। घटना चोलापुर थाना क्षेत्र की है, जहां पलहीपट्टी स्थित प्राचीन शिवमंदिर में स्थित शिवलिंग को तोड़ दिया गया है। सावन के दूसरे सोमवार पर अलसुबह मंदिर में दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए पहुंची महिला भक्त टूटा शिवलिंग देख आक्रोशित हो गई।
इस सूचना पर आसपास के लोग की भीड़ जमा हो गई। लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया है। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
माना जा रहा है कि अराजक तत्वों ने अशांति फैलाने के उद्देश्य से शिव मंदिर के शिवलिंग को तोड़ा है । हालांकि क्षेत्रीय लोगों के धैर्य और पुलिस की सक्रियता से माहौल खराब करने वाले मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
टिप्पणियाँ