राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस भेजकर अलवर में पूर्व ग्रंथी पर किए गए हमले और बाल काटने की घटना के बारे में जवाब तलब किया है। आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने बताया है कि दिनांक गत 22 जुलाई को राजस्थान के अलवर में कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा एक गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी पर किए गए हमले और बाल काटने के बारे में मीडिया में छपी रिपोर्ट का आयोग ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि आयोग ने मुख्य सचिव राजस्थान को नोटिस जारी कर उनसे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
इकबाल सिंह ने बताया है कि एनसीएम अधिनियम, 1992 के तहत गठित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को अन्य बातों के साथ-साथ अल्पसंख्यकों के अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा आदि के सम्बंध में मिलने वाली शिकायतों को देखने और ऐसे मामलों को उपयुक्त अधिकारियों के साथ उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के तहत आयोग अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार आदि की शिकायत मिलने पर राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर मामले को उठाता है।
टिप्पणियाँ