हरिद्वार में हर तरफ बम बम भोले का जय घोष है, लाखों शिव भक्त जयघोष करते हुए गंगा नगरी की सड़कों से आ जा रहे हैं। हरिद्वार की हर सड़क में भगवा रंग में रंगे कांवड़िए ही कांवड़िए दिखाई दे रहे हैं।
हरिद्वार में कुंभ के दौरान केवल घाटों पर और वो भी दिन के समय रौनक रहती है, लेकिन कांवड़ यात्रा मेले में रात और दिन का पता ही नहीं चल रहा। हर तरफ शिव भक्तों की धूम देखी जा रही है। भक्ति में डूबे कांवड़ियों की मस्ती देखते ही बनती है। बड़े-बड़े डीजे, एलईडी बल्बों से सजे वाहनों पर बनी आकर्षक झांकियां किसी कार्निवाल से कम नहीं लगतीं। मीलों लम्बे कारवां कांवड़ियों के जब आगे बढ़ते हैं तो ऐसा लगता है कि भगवा सैलाब सड़कों पर उमड़ आया हो।
हर रोज करीब 40 लाख शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार गंगा जल लेने आ रहे हैं, जबकि इतने ही यहां से रवाना होते हैं। एक अनुमान के अनुसार अभी तक पौने दो करोड़ कांवड़ियों ने हरिद्वार से गंगा जल लिया है। उम्मीद है कि इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।
उत्तराखंड में अभी तक कांवड़ यात्रा व्यवस्थित तरीके से चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि कांवड़ियों का आदरपूर्वक सम्मान किया जाए। कल उनके निर्देश पर कांवड़ियों पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर, उन्हें सम्मान भी दिया है।
टिप्पणियाँ