वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने शारजाह से आ रहे यात्री के पास से 1.21 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है। यात्री अब्दुल रहमान ने बड़ी चालाकी के साथ पैंट में बनी विशेष जेब में काले टेप में लपेट कर 2332.800 ग्राम सोने के बिस्किट छिपा रखा था।
अब्दुल रहमान, एयर इंडिया की विमान संख्या 184 से एयरपोर्ट पहुंचा था। एक्सरे मशीन से चेकिंग के दौरान वह काफी घबराया हुआ था। कस्टम की टीम को शक हुआ। तलाशी के दौरान उसके जेब से सोना बरामद किया गया। अब्दुल रहमान, बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला है।
मूल्यांकन करने वाले ने सोने की शुद्धता की जांच की। जांच करने पर सोने की शुद्धता 99.90 पाई गई। सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। शारजाह से आए यात्री के पास से एक दिन पहले भी 18 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया था। उससे जब कागजात मांगे गए थे तो कोई कागज़ नहीं दिखा पाया था। शारजाह से सोना तस्करी करके लाने के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है।
टिप्पणियाँ