सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को डोडा जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।। शुक्रवार को पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि विशेष सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने गंदोह इलाके के खसोड़ी चांसर जंगल में एक संयुक्त अभियान चलाया और आतंकवादियों के एक पुराने ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
आतंकी ठिकाने से एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), एक यूबीजीएल ग्रेनेड, एक आरपीजी शेल, 25 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और दो यूबीजीएल सामान जंग लगी स्थिति में बरामद किए गए। ठिकाना ध्वस्त कर सुरक्षाबलों ने हथियार और गोलाबारूद अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में गंदोह थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस इलाके से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी, वह अतीत में आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र था।
टिप्पणियाँ