श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को शुरू हुई. बैठक में अभी तक के निर्माण कार्यों और भविष्य की योजना की समीक्षा की गई. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र, पावर स्टेशन, देवी – देवताओं के मंदिर, सड़कें एवं पेयजल आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. ट्रस्ट की बैठक सर्किट हाउस में शुक्रवार को भी होगी. इस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे.
ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के साथ कार्यदायी संस्थाओं एलएंडटी व टीईएस के तकनीकी अधिकारी, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र व अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारी होंगे.ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार, बृहस्पतिवार को बैठक में भगवान श्रीराम मंदिर से जुड़ी योजनाओं पर विचार किया गया. हम लोग चाहते हैं कि मंदिर परिसर में जो योजनाएं लागू की जा रही हैं. उनकी नकल अन्यत्र जगहों पर न हो. शुक्रवार को अन्य विषयों पर विचार – विमर्श होगा.
टिप्पणियाँ