पाकिस्तान के पंजाब में हाल में संपन्न उपचुनाव में पीटीआई को जबरदस्त सफलता क्या मिली, इमरान खान के हौंसले बुलंद हो गए हैं। जीत के जोश में इमरान खान ने एक बार फिर से अविलंब ‘निष्पक्ष और स्वतंत्र’ आम चुनाव कराए जाने की मांग की है।
ये उपचुनाव पंजाब विधानसभा की 20 सीटों पर हुए थे जिनमें से इमरान की पार्टी पीटीआई ने 15 सीटें जीत ली हैं। शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को बस चार सीटें ही मिली हैं। अपनी इस कामयाबी का लगभग जश्न मनाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने नतीजे आने के कुछ घंटों के बाद ही देश को मौजूदा पीएमएल-एन की सरकार तले राजनीतिक अस्थिरता से आजाद कराने का आह्वान गुंजा दिया और पाकिस्तान में ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’ आम चुनाव कराने की मांग रखी।
इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की इस जीत से प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ तथा सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग की अगुआई वाले 13 दलीय गठबंधन को बेशक तगड़ा झटका लगा है। इमरान के विरुद्ध रैलियों में उन्होंने जो खरी-खरी सुनाई थी उसके बाद उनके चेहरे उतरना स्वाभाविक ही था।
जीत दर्ज करने के बाद इमरान खान ने कार्यकर्ताओं की एक रैली की। उसमें लगभग हुंकार भरते हुए इमरान ने कहा कि देश को राजनीतिक अस्थिरता से आजाद कराना है तो जल्दी से जल्दी निष्पक्ष आम चुनाव कराए जाएं, यही एकमात्र रास्ता है। इमरान ने कहा कि जब वे विपक्षी दल उन्हें कुर्सी से हटा रहे थे, तब उन्होंने आम चुनावों की घोषणा की थी, लेकिन अदालतों ने उनके फैसले उलट दिए।
पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने पंजाब के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं को धन्यवाद दिया। इमरान ने कहा कि जनता ने न सिर्फ पीएमएल-एन के उम्मीदवारों को हराया है, बल्कि पूरी सत्ता, विशेषतौर पर पुलिस के उत्पीड़न और पाकिस्तान के बेहद पक्षपाती चुनाव आयोग को हराया है। उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लोगों, युवाओं तथा महिलाओं को मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकलने पर सलाम करता हूं।
इधर सत्तारूढ़ पीएमएल-एन ने हार मानते हुए पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को बधाई भेजी। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता मलिक अहमद खान का कहना था कि हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं। हम पीटीआई-पीएमएलक्यू से पंजाब में सरकार बनाने की अपील करते हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ जल्दी ही आम चुनाव कराने के लिए संसद को भंग करेंगे, अहमद खान ने कहा कि पीएमएल-एन नेतृत्व अपने सहयोगियों के बातचीत करके ही इस बारे में फैसला करेगा।
टिप्पणियाँ