चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, इस बात के कयास अब कम होते जा रहे हैं और ये संकेत मिल गए हैं कि और कोई नहीं, शी ही कुर्सी पर बैठेंगे। उन्होंने यूरोप के कुछ नेताओं को जिस समय और जिस अंदाज में बीजिंग आने का न्योता भेजा है उससे विशेषज्ञों को अब इसमें संदेह नहीं रह गया है कि वही तीसरी बार राष्ट्रपति बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिछले लंबे समय से वहां जीरो कोविड नीति लागू थी। तमाम विदेशी नेताओं को वहां के दौरे पर न आने को कहा गया था। सिर्फ फरवरी 2022 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ही वहां बुलाए गए थे। उस दौरान चल रहे विंटर ओलंपिक में दोनों पहुंचे थे, बाकी के देशों ने तो उन खेलों का कूटनीतिक स्तर पर बहिष्कार कर दिया था।
वैैसे चीन में राष्ट्रपति का चुनाव आगामी अक्तूबर में होना तय है, लेकिन अब वह सिर्फ एक औपचारिकता ही मालूम देती है। कारण यह कि सरकार ने कुछ यूरोपीय देशों के शीर्ष नेताओं को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस के ठीक बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने के लिए बुलाया है। आमंत्रित किए गए ये नेता हैं फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलॉफ शोल्ज, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी तथा स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज। हालांकि अभी उक्त नेताओं की तरफ से बताया नहीं गया है कि वे बीजिंग का न्योता स्वीकारेंगे कि नहीं।
यहां ध्यान देने की बात है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इस 20वीं आमसभा में ही चीन के नए राष्ट्रपति को चुना जाना है। इस बैठक के फौरन बाद विदेशी नेताओं को शी से मिलने बुलाना स्पष्ट संकेत देता है कि शी का तीसरी बार कुर्सी पर बैठना तय है।
एक और बात। यूरोप के उक्त नेताओं को जी-20 शिखर सम्मेलन की तारीख के आसपास ही बुलाया गया है। यह सम्मेलन बाली में होना है, जहां से चीन बहुत दूर भी नहीं है। इस तरह सम्मेलन के बाद वापसी में वे आसानी से चीन जा सकेंगे।
यूरोप के बीजिंग द्वारा निमंत्रित नेताओं के देश में इस न्योते पर प्रतिक्रिया की बात करें तो फ्रांस में इस न्योते को लेकर चर्चा जोरों पर है। अंदर की बात है कि यूरोप के कुछ ताकतवर देशों के नेता यूक्रेन युद्ध, खाद्य सुरक्षा तथा आर्थिक संबंधों जैसे विषयों पर बीजिंग के साथ वार्ता करने के पक्ष में हैं। एक कूटनीतिक ने संकेत दिया कि आगामी सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए जाते समय चीन के विदेश मंत्री वांग यी यूरोप का दौरा भी करेंगे। इस दौरान वांग यूरोपीय नेताओं की चीन यात्रा की तैयारियों पर बात कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ