हरिद्वार में शिव भक्त गंगा घाटों से पावन गंगा जल लेकर अपने अपने मंदिरो के लिए निकल पड़े है। इस बार उनकी कांवड़ के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी सजा देखा जा रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कांवड़ियों से यह अपील की है कि गंगा जल को हम अमृत मानते है और इस बार आजादी का अमृत महोत्सव भी हम मना रहे है क्यों न हम इस महोत्सव के तिरंगे को अपनी कांवड़ के साथ सड़को पर लेकर चलें ताकि हर तरफ राष्ट्रीय भावना का संचार हो सके।
मुख्यमंत्री धामी की इस अपील के बाद बहुत से कांवड़ियों को तिरंगे झंडो से सजा देखा गया। कुछ कांवड़िए अपने हाथ में बड़े बड़े राष्ट्रीय ध्वज भी लहराते हुए लेकर चलते देखे गए।
तिरंगे लेकर कांवड़िए चल रहे है,इस बारे में हरिद्वार के पत्रकार अविक्षित रमन कहते है दो तीन साल पहले कुछ कांवड़िए तिरंगा लेकर चले थे ,लेकिन इस बार इनमे राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलने की होड़ लग गई है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्वज लेकर चलने का आह्वान भी स्वागत योग्य है इससे कांवड़ियों में देश भावना का जोश भरेगा।
हरिद्वार के व्यापारी संदीप कपूर कहते है कि हरिद्वार भगवामय होता था इस बार तिरंगमय भी दिख रहा है ये एक सुखद अनुभूति दे रहा है कि हमारा राष्ट्र सबसे पहले है।श्री कपूर कहते है कि इस बार राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री भी खूब हो रही है और जहां कांवड़िए आगे बढ़ रहे है,एक अलग नजारा देखने में आ रहा है।
कांवड़ सामग्री के साथ साथ स्टालों में तिरंगे की बिक्री से दुकानदार रमेश भी उत्साहित है,वे बताते है कि ये उनकी एक्स्ट्रा सेल है।
बरहाल मुख्यमंत्री धामी की कांवड़ियों से तिरंगे लेकर चलने की अपील का असर देखा जा रहा है।
Leave a Comment