मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “हाल के दिनों में विभिन्न प्रदेशों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नियोजित प्रयासों से उत्तर प्रदेश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है, जनजीवन सामान्य है। कोविड की बदलती स्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए। व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए कोविड टीके की बूस्टर डोज को निःशुल्क लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रदेशवासियों को ‘मुफ्त बूस्टर डोज’ लगाई जाए। हमारा लक्ष्य हो कि आगामी 75 दिनों में न्यूनतम 13 करोड़ प्रदेशवासियों को कोविड टीके का सुरक्षा कवर मिल जाए। बूस्टर डोज के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए विविध मीडिया माध्यमों का सहयोग लिया जाना उचित होगा। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र प्रदेशवासी को मुफ्त बूस्टर डोज जरूर लग जाए।”
टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में टीके का कवच प्रदेशवासियों को तेजी से दिया गया है। टीकाकरण अभियान में प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरे प्रदेशों के मुकाबले यूपी में सबसे अधिक टीके की डोज दी गई है। यूपी में अब तक 33 करोड़ 75 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए है। यही कारण है कि महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों को पछाड़ते हुए देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहा है। यूपी ने कम समय में न सिर्फ संक्रमण पर काबू पाया बल्कि कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को भी रोकने में सक्षम रहा। एग्रेसिव टेस्टिंग, ट्रेसिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। जिसके चलते यूपी के कोविड प्रबंधन की आज विभिन्न वैश्विक संस्थाएं सराहना कर रही हैं।
टिप्पणियाँ