शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी का आरोप है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी हुई है। इसका वीडियो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास भी पहुंचा है। एसजीपीसी ने इसकी लिखित शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की है।
एसजीपीसी के समूह सदस्यों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की चंडीगढ़ में हुई शादी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मर्यादा और सत्कार को चोट पहुंचाई गई है। इससे सिख संगत की भावना को ठेस पहुंची है। यह मामला मुख्यमंत्री के सरकारी निवास से सामने आया है। एसजीपीसी के सदस्यों का कहना है कि शादी समारोह के समय उनके सरकारी निवास के बाहर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी को रोका जाता है और उसकी चेकिंग की जाती है। इससे गुरुओं की मान-मर्यादा को ठेस पहुंची है।
एसजीपीसी के सदस्यों का कहना है कि सीएम मान संविधानिक पद पर हैं। अगर पंजाब के अंदर ही मुख्यमंत्री श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान नहीं कर सकते तो यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एसजीपीसी के सदस्यों ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से सीएम भगवंत मान और अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
टिप्पणियाँ