गाजियाबाद पुलिस ने बदायूं के रहने वाले शातिर दिमाग युवक खुशी मोहम्मद को जाली करेंसी बनाने के मामले में गिरफ़्तार किया है। आठवीं पास मोहम्मद नोएडा आया तो मजदूरी करने था मगर जल्दी अमीर बनने को यूट्यूब देखकर नकली नोट छापने लगा। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में जाली करेंसी बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक, जाली करेंसी बनाने वाला खुशी मोहम्मद बदायूं में थाना बिनावर क्षेत्र के गांव सउनख का रहने वाला है। फिलहाल वह नोएडा के गिरधरपुरगांव में किराए पर रह रहा था। उसे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया है, जहां वह नकली नोटों की खेप पहुंचाने आया था। उसके पास से 500, 200 और 100 रुपए के 94 हजार की नकली करेंसी बरामद हुई है। उसकी निशानदेही पर नोट छापने में इस्तेमाल करने वाला प्रिंटर व स्कैनर भी मिला है। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने थाने में अपने अपराध का तरीका बताया तो जानकर अफसर सन्न रह गए।
गाजियाबाद के एसपी सिटी ने मीडिया को बताया कि अपराधी खुशी मोहम्मद से पूछताछ में पता लगा है कि उसने जल्दी बेहिसाब दौलत जुटाने को नकली नोट बनाना शुरू किया था। यूट्यूब पर वीडियो देखकर वह जाली करेंसी तैयारी करता था। 35 हजार के असली नोटों के बदले वह एक लाख के नकली नोट देता था। जांच की जा रही कि इस अपराध में उसके साथ और कौन-कौन शामिल है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपराधी खुशी मोहम्मद को जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ