मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में रहने वाले बिलाल को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बिलाल ने बकरीद के दिन गौवंश की कुर्बानी का वीडियो वायरल किया था, जिसे पुलिस ने संज्ञान लिया और इसे सांप्रदायिक तनाव वाला करार दिया।
मुरादाबाद पुलिस की एसओजी टीम ने बिलाल को बिलारी के पास उसके घर से गिरफ्तार किया। उसके घर से लैपटॉप, सिम कार्ड, अलकायदा और लादेन के पोस्टर भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक बिलाल कुछ दिन पहले तक एक मोबाइल शॉप चलाता था इन दिनों वो खाली था और उसने बकरीद के दिन गौवंश हत्या करते हुए जानबूझ कर ये वीडियो डाला था, ताकि समाज में माहौल बिगड़े।
बताया जाता है कि बिलाल नौवीं पास है और इन दिनों लैपटॉप के जरिए घंटों अलकायदा के नेटवर्क के संपर्क में रहता था। लैपटॉप में अलकायदा के चालीस से अधिक देशों में नेटवर्क और भारत को जल्द मुस्लिम राष्ट्र बनाए जाने की भी सामग्री पुलिस को मिली है। पुलिस अब बिलाल को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि देश में और भी व्यक्ति उसके संपर्क में हो सकते हैं, जो राष्ट्र विरोधी कृत्यों में लिप्त है।
टिप्पणियाँ